Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
दोस्तों एक छोटे से शहर में एक रिंकू नाम का लड़का रहता था रिंकू को डोसा खाना बहुत पसंद था रिंकू कुछ काम नहीं करता था बस दिन भर खाता और घूमता था ।
एक दिन हर रोज के तरह रिंकू शहर से डोसा ख़ाके लोट रहा था और उस दिन रिंकू के पिता बहुत गुस्से में थे और जैसे ही रिंकू घर आया और रिंकू के पिता उस पे बहुत चलाए और उसे घर से निकाल दिया।
और उसे कहा जैसे तू रोज रोज डोसा ख़ाके आता ह कभी एक डोसा का पैसा कमा और मेहनत कर और फिर डोसा खा तब तुझे समझ आयेगा के पैसा कैसे आता है।
रिंकू के पिता ने रिंकू को घर से निकाल दिया और रिंकू गुस्से में चला गया और फिर कुछ देर के बाद जब रिंकू की मां ने दरवाजा खोला तो देखा के रिंकू बहा से जा चुका था।
Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
रिंकू की मां लोटके उसके पिता से बोली ये जी सुनते हे रिंकू सच में कही चला गया जाओ उसे देखो कही बो कुछ उल्टा सीधा न कर बैठे दोनो घर से निकले और उसे देखने लगे ।
पर रिंकू कही नजर नहीं आया और बो इस लिए के रिंकू एक बस पकड़ के दूसरे शहर चला गया था रिंकू के पिता ने कई दिन उसे खोजा पर बो नही मिला और बो हर थक के घर बैठ के रोने लगे।
और तभी दूसरे दिन रिंकू का फोन आता है और बो अपने मां से बोलता है मां में ठीक हु और जहा भी हु खुश हु आप परेशान मत होना और इतना कह के उसने फोन काट दिया ।
छोटू के जादुई आम। Chotu ke jadui aam।
और फिर जब दुबारा रिंकू की मां फोन लगाई तो पता चला के बो पास के शहर में था लेकिन उसने किसी दूसरे के फोन से कॉल किया था और फिर रिंकू के माता पिता को थोड़ा सी तसली हो गई।
Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
और अब बहा रिंकू एक होटल में काम करने लगा और उस होटल में रिंकू को रहना और खाना और 10000 रुपए भी मिलने लगे और रिंकू ने कई महीने बहा पे काम किया और एक छोटा सा फोन भी खरीद लिया जिसे बो अपनी मां से बात कर लेता।
लेकिन अभी भी रिंकू घर वापस नहीं आया था रिंकू की मां ने कई बार उसे घर लोट आने के लिए बोला पर रिंकू नही माना और फिर रिंकू को किसी ने एक सलाह दी के तुम इतना अच्छा डोसा बनाते हो क्यों न तुम खुद का एक ठेला लगा लो।
रिंकू के मन में बो बात बैठ गईं और रिंकू ने कई दिन काम किया और उस होटल से काम छोड़ दिया और अपना ठेला लगाने के लिए सामान खरीदा और एक अच्छे से जगह पर ठेला लगा लिया ।
Hindi kahaniyan। राम और इसके दो भाई कार्टून टॉपिक।
और उस ठेले का नाम दिया रिंकू का जादुई डोसा और लोगो को रिंकू का डोसा धीरे धीरे काफी अच्छा लगने लगा और धीरे धीरे रिंकू का जादुई डोसा काफी फेमस हो गया और रिंकू अच्छा पैसा कमाने लगा और अब तो रिंकू अपने मां को भी पैसे भेजने लगा।
Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
और एक दिन रिंकू के पिता रिंकू के मां से बोले सुनती हो हमारे पास के शहर में किसी ने एक डोसा की दुकान खोली हे और बो बहुत फेमस हे तो क्यों न हम भी डोसा खाने के लिए चलते हे।
हो सकता है हमारा बेटा भी बहा पे डोसा खाने आता हो तुम तो जानती हो के हमारे बेटे को डोसा कितना पसंद था और बस अब रिंकू के माता पिता उस फेमस दोसे वाले के पास जाने लगे ।
moral story in hindi for class 10। चिंटू और उसके बुक मोरल स्टोरी इन हिंदी।
और कुछ ही समय के बाद दोनो उस जगाए पहुंच गए और रिंकू के ठेले का इंतजार करने लगे और जैसे ही रिंकू का ठेला आया दोनो के होश उड़ गए और दोनो बही दूसरे दुकान के पास बैठ गए ।
रिंकू ने भी अपने माता पिता को नही देखा था और जैसे ही रिंकू का जादुई दोसे का ठेला लगा के लोगो की लान लगने लगी और रिंकू के माता पिता कई घंटे तक बैठे रहे लेकिन रिंकू को गिराक से फुर्सत नहीं मिल रही थीं।
और फिर रिंकू की मां रिंकू के पिता से
Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
बोली देखो रिंकू के पापा तुम कहते थे के रिंकू कुछ काम का नही हे लेकिन देखो आज उसने कितना नाम बना लिया अपना और उसके पास दूर दूर से लोग डोसा खाने के लिए आते है।
और अब रिंकू की मां पे सवार नही हुई और बो दोनो ठेले पर पहुंच गए और जैसे ही रिंकू ने अपने माता पिता को देखा और उनको देख कर ठेला छोड़ के आया और मां के गले लग के रोने लगा।
और बोला आप दोनो आही गए हमे पता था के आप दोनो नही मानेंगे और रिंकू के पिता ने रिंकू को गले लगा लिया और रोने लगे और बोले बेटा मुझे माफ करदे और फिर रिंकू बाला नही पिताजी।
अगर आप ने उस दिन घर से नही निकाला होता तो आज आप का बेटा यह तक नही पहुंचता आप ने बहुत अच्छा किया था आज आप का बेटा यह तक आ गया ।
Cartoon story in Hindi। रिंकू का जादुई डोसा।
Cartoon story in Hindi। शॉर्ट स्टोरी जादुई कुत्ते।
लेकिन अब आप दोनो घर नहीं जायेगे यही हमारे साथ रहेंगे और हम ठेला लगा के आप दोनो को खिलाए और फिर क्या रिंकू के माता पिता बहुत खुश हो गए और सब लोग खुशी खुशी बहा रहने लगे।
दोस्तों इस कहानी से आप को कुछ न कुछ तो सिख जरूर मिली होगी अगर कहानी अच्छी लगे तो लाइक करे कॉमेंट करेंगे और शेयर भी करेगे ।
5 comments