Cartoon dhamaka story in Hindi|kids cartoon topics in Hindi|हिंदी कहानी गोली की बॉल।
Cartoon dhamaka story in Hindi|kids cartoon topics in Hindi|हिंदी कहानी गोली की बॉल।
गोलू क्या सच में एक गंदा लड़का था क्या उसकी कोई मजबूरी रही होगी जानते हे आगे के पोस्ट में और देखते हे।क्या हुआ आगे के कहानी में ।
एक लड़का हुआ करता था जिस का नाम गोलू था । गोलू बहुत सराती लड़का था । गोलू के माता पिता ने गोलू को लड़ प्यार से बहुत बिगड़ दिया था ।
एक दिन की बात हे हर रोज की तरय गोलू खेलने के लिए बाग में गया । गोलू के साथ और भी बहुत सारे लड़के थे। बो सब खेल रहे थे उन के साथ गोलू भी खेल रहा था ।
अचानक गोलू की बॉल हवा में उड़ गई और सीधा आके गोलू के सिर पे गिरी इस से गोलू को बहुत तेज चोट लगी गोलू के सिर से खून आने लगा गोलू बेहोश हो गया तो सारे लड़के गोलू को उठा के उस के घर लेके पहुंच गए।
और जब गोलू के माता पिता ने गोलू को ऐसे अबिस्था में देखा तो बहुत दुखी होके अपने गोलू को उठाए और अंदर लेके गए और फिर लडको ने सारी बात बताई के कैसे गोलू घायल हो गया तो फिर गोलू के पिता ने सब लडको से कहा बेटा आज से आप लोग कोई ऐसे बॉल से नही खेलेगा।
और अब सारे लड़के चले गए और गोलू की मां ने गोलू को होश में लाया और उसे खाना खिलाने लगी और फिर गोलू अपने मां से बोला मां हमने कुछ भी नही किया था बो बॉल आके सीधा मेरे सिर पे गिरी और में बेहोश हो गया ।
Cartoon dhamaka story in Hindi। हिंदी कहानियां। Kids story in Hindi। Cartoon story। कहानियां।youtube cartoon story topic in Hindi। Viral cartoon story। Hindi blogs story।
और फिर गोलू की मां ने गोलू से कहा बेटा अब से तुम उस बॉल से नही खेलोगे और फिर गोलू के मां काम करने लगती है । गोलू बही कमरे में खेल रहा था के अचानक खिड़की से बही गोलू की बॉल फिर से आ गई और उस को देख गोलू डर गया और भाग के अपने मां के पास पहुंच गया ।
और जब गोलू की मां ने गोलू को पकड़ा और पूछा क्या हुआ बेटा ऐसे क्यों भागे तुम तो फिर गोलू ने अपने मां को बताया कि जिस बॉल से मुझे चोट लगी थी बो फिर से अपने घर में आ गई।
गोलू की मां अरे बेटा लेकिन उस को यहां लाया कोन तुम तो उसे बही छोड़ आए थे फिर कहा से आई मां मुझे नही पता कहा से आई बस में रूम में खेल रहा था तो अपने आप खिड़की से आ गई और में बहुत डर गया ।
और फिर गोलू की मां ने गोलू को समझाया और उसे कहा के बेटा तुम्हारे किसी दोस्तो ने उसे खिड़की से अंदर फेक दिया होगा ताकि मुझे पता नही चले और तू उस से खेलते रहे कोई बात नही में उसे लाके फेंक दुगी जाओ अब तुम खेलो।
और अब गोलू खेलने लगता हे और गोलू की मां उस बॉल को दो भागों में काट के अपने घर के पास वाले कुएं में फेक आती हे और अब यह से सारी बात खतम हो जाती है। और फिर से सब नॉर्मल हो जाता हे।और गोलू भी अपने दोस्तो में बाहर खेलने लगता हे।
गोलू की बॉल कार्टून स्टोरी इन हिंदी। Hindi kahaniyan// cartoon topics/ cartoon script Hindi/kids story/viral kids cartoon story/ kahani/hindi kahani/short cartoon story/ cartoon story dhamaka in Hindi/
दूसरे दिन की बात हे गोलू की मां अपने अगन में झाड़ू लगा रही थी तभी अचानक से बही बॉल कुएं से बाहर आती हुए फिर से गोलू के मां के सामने आ गई और हद तो तब हो गई जब गोलू की माने उस बॉल को उठाया और अपने हाथ में देखा तो पता चला के बो बॉल तो फिर से जुड़ गई।
पर ऐसे हुआ कैसे और फिर गोलू की मां ने उस बॉल को अपने जलते हुए चूले में डाल दिया तो बो बॉल फिर से बाहर आ गई और अब बो बॉल गोलू की मां से बात करने लगी ये देख गोलू की मां दर गई और बाहर भागने लगी।
और तभी बॉल से आवाज आई और तुम हम से डरो मत और नही हमे तुम आग में जलाओ हम तुम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हे। हम एक जादुई बॉल हे। और में यहां नही आना चाहता था लेकिन तुम्हारे लड़के ने हमे हमारे घर से बाहर कर दिया इस लिए हम तुम्हारे घर को अपना घर बना लिए।
तुम्हारा लड़का मुझे जंगल से उठा लाया था और में जिस डिब्बे में बंद था उस डिब्बे को अपने घर लेके आया था अगर आप हमे फिर से us डिब्बे में बंद कर के जंगल में छोड़ आते हे। तो हम आप लोगो को दुबारा कभी नहीं दिखेंगे और नही परेशान करेंगे।
इतना सुनते ही गोलू की मां ने उस डिब्बे को उठाया और वापस से उस बॉल को उस के अंदर बंद कर दिया और उस डिब्बे को लेके जंगल में छोड़ आई और अब फिर से बो सब लोग अपने जीवन को खुस हाल जीने लगे और अब कोई चीज उन लोगो को परेशान नहीं कर रही थी।
सो दोस्तो ये थी जादुई बॉल की कहानी अगर आप लोगो को पसंद आई हो तो शेयर जरूर करे। Cartoon dhamaka story in Hindi|kids cartoon topics in Hindi|हिंदी कहानी गोली की बॉल।
Read more,
moral stories in hindi very short 2.9k
मंजू की समोसा चाट । Hindi kahaniyan 2024।
रामगढ़ का रेहसमाई किला। Rahsemay ramgad ka kila।
1 comment